मथुरा : मथुरा जिले के थाना मगोर्रा के गांव नगला भूचन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता के साथ उसके पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी के भी गंभीर आरोप लगे हैं।
विवाद के दौरान पति ने काटा होंठ
मथुरा के सौंख इलाके में घर का काम कर रही पत्नी का पति के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। गुस्से में आकर पति ने पत्नी का होंठ काट लिया, जिससे उसका होंठ बुरी तरह जख्मी हो गया और खून बहने लगा। इस बीच बचाने आई पीड़िता की बहन के साथ भी मारपीट की गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित सास और देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
पीड़िता ने लिखकर बयान दिया
घटना के बाद पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। होंठ बुरी तरह जख्मी होने के कारण वह अब बोलने में असमर्थ है। इस वजह से उसने लिखित रूप में अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि जब उसने विरोध किया तो सास और देवर ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
पुलिस की कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी मोहित तोमर के अनुसार, यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और घटना की गहराई से जांच की जा रही है।