मुंबई। साल 2025 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक हाउसफुल 5 जबरदस्त कमाई कर रही है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर इस फिल्म ने 126 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को जहां एक तरफ दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे ट्रोल भी कर रहे हैं। अब इस पर डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
“जो बोलना है बोलिए, मुझे फर्क नहीं पड़ता” – तरुण मनसुखानी
तरुण मनसुखानी ने एक इंटरव्यू में कहा,
“कुछ लोगों को फिल्म में कुछ अच्छा नहीं लगा, तो वो अपने फॉलोअर्स के लिए बोलेंगे ही। ये उनका अधिकार है। लेकिन दर्शकों ने पहले दिन से ही फिल्म को प्यार दिया है, बस यही मायने रखता है। ट्रोल करने वाले चाहे जो कहें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
Box Office पर 126 करोड़ की कमाई पर क्या बोले डायरेक्टर?
डायरेक्टर ने बताया,
“12 जून तक फिल्म ने भारत में 126 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। मैं दर्शकों का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने फिल्म को इतना प्यार दिया और नेगेटिविटी को पीछे छोड़ दिया।”
हाउसफुल 5 में कौन-कौन हैं सितारे?
इस मल्टीस्टारर फिल्म में नजर आ रहे हैं कई बड़े चेहरे:
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख
संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर
चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया
जैकलीन फर्नांडीज, चित्रांगदा सिंह, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा
फिल्म की खासियत क्या है?
हाउसफुल 5 एक फुल कॉमेडी एंटरटेनर है जिसमें मस्ती, पागलपन और फैमिली ड्रामा का जबरदस्त तड़का है। यही वजह है कि फिल्म को हर उम्र के दर्शक पसंद कर रहे हैं।