रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे और शाम तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बालोद और राजनांदगांव में तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी बारिश और आंधी
मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के साथ बालोद, राजनांदगांव, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, गरियाबंद और कोरबा जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत
प्रदेश में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बारिश और बादलों के कारण तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
जल्द आ सकता है मानसून
मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही मानसून दस्तक दे सकता है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी। वहीं, लगातार बारिश की संभावना को देखते हुए कई जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया ।