बिलासपुर – कोटा तहसील के ग्राम तेन्दुआ में पदस्थ पटवारी रेवती रमन सिंह को सरकारी जमीन के अवैध बिक्री के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोटा द्वारा की गई है।
शिकायत के अनुसार, पटवारी रेवती रमन सिंह ने जंगल मद की खसरा नंबर 69/2 की भूमि को गलत तरीके से बेचने की कोशिश की थी। प्रारंभिक जांच में यह आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई।
निलंबन के दौरान उन्हें तहसील कार्यालय रतनपुर में अटैच किया गया है और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता (subsistence allowance) दिया जाएगा।
इस मामले में तहसीलदार कोटा को निर्देश दिए गए हैं कि वे एक सप्ताह के भीतर विभागीय जांच शुरू करें और निलंबित पटवारी को नोटिस जारी करें।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम तेन्दुआ (हल्का नंबर 11) का अतिरिक्त प्रभार अब पटवारी विनय बोले को सौंपा गया है।