Big Boss OTT से पहले ही तीन कंटेस्टेंट बाहर कर दिए गए हैं। बिग बॉस में फ्रेंच किस वाला मामला भी खूब सुर्खियों में रहा, jad Hadid का घर के महिला कंटेस्टेंट्स के साथ गलत बर्ताव भी सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सी ले आया था.
सलमान ने jad Hadid की हरकत के लिए उनको डांट भी लगाई थी, जिसके बाद जद ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में सभी दर्शकों और होस्ट सलमान खान से माफी मांगी थी।
Whatsapp Channel |
अब खबर है कि jad Hadid शो में परेशान हो चुके है और वे शो छोड़ने का भी मन बना रहे हैं। क्या है माजरा जानते हैं…
बता दें, बेबिका धुर्वे, जो की अपने आड़े टेढ़े बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है, उन्होंने जेड हदीद पर तंज कसने की हद ही पार कर दी है।
बेबिका धुर्वे ने jad Hadid के निजी जीवन के बारे में कई बार घरवालों से बात की है,जिसने jad Hadid को काफी दुख पहुंचाया और वे रो पड़े। उन्होंने कहा कि, “मैं सभी दर्शकों, सलमान खान और बाकी अन्य लोगो से माफी चाहता हूं। मुझे ये शो छोड़ना है, क्योंकि बिग बॉस शो मेरे लिए बिलकुल भी नहीं बना है.
वही अब सोशल मीडिया पर Jad Hadid का रोते हुए तस्वीर वायरल हो गया है, कुछ तस्वीरों में ये भी नजर आ रहा है की jad Hadid शो छोड़ने के लिए अपना बैग पैक कर रहे हैं.
बता दें कि जिया शंकर के कैप्टेंसी टास्क के दौरान jad Hadid और Bebika dhurve के बीच भिडंत हो गई थी,उसी के बाद से जद हदीद बेबिका के निशाने पर आ चुके है, Bebika लगातार जद के पर्सनल लाइफ पर बाकी सदस्यों से चर्चा कर रही है.
वहीं पिछले वीकेंड ही सलमान खान ने बेबीका को तगड़ी फटकार लगाई थी,अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सलमान क्या करने वाले हैं.