Atif Aslam Comeback: पुलवामा अटैक की दर्दनाक घटना के बाद से Pakistani आर्टिस्ट को भारत में बैन कर दिया गया था. जिसके चलते कोई भी पाकिस्तानी एक्टर या सिंगर कोई भी बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखा।लेकिन अब हाल ही में इस बैन को हटा दिया गया है.
जिसके बाद अब पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर फिल्मों में काम करते दिखेंगे,इसी बीच खबर है की पाकिस्तानी सिंगर Atif Aslam बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं बॉलीवुड में उनकी 7-8 साल बाद वापसी हो रही है।
बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड में Atif Aslam वापसी करने जा रहे हैं. वह संगिनी ब्रदर्स हरेश और धर्मेश से उनकी फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं. संगिनी ब्रदर्स मोशन पिक्चर्स के बैन तले ये फिल्म बनने वाली है. जिसका नाम लव स्टोरी ऑफ 90’s है.
Whatsapp Channel |
संगिनी ब्रदर्स ने भी किया कंफर्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक संगिनी ब्रदर्स के द्वारा ये कंफर्म कर दिया है कि वो Pakistani सिंगर Atif Aslam के साथ कोलैब करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 8 साल बाद शानदार रूप से आतिफ का कमबैक है.
वे इससे काफी खुश हैं कि Atif Aslam ने उनकी फिल्म लव स्टोरी ऑफ 90’s में उनका पहला गाना गाया. प्रोड्यूसर- डिस्ट्रिब्यूटर की जोड़ी भी ये दावा कर रहें है कि आतिफ के सारे फैंस थ्रिल होने वाले हैं.
आतिफ को हां कहलाना था कठिन
फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने कहा- Atif Aslam को अपनी बॉलीवुड फिल्म के लिए लेना काफी चैलेंजिग था. उन्होंने आगे बताया -फिल्म की कहानी पर Atif का ध्यान टीका था. उन्हें फिल्म को लेकर पूरी जानकारी दी गई । फिल्म की कहानी Atif को जम गई और उन्होंने फिल्म के लिए गाना गाने से हां कह दी.
बता दें कि Atif Aslam के अलावा अमित मिश्रा और उदित नारायण भी फिल्म में अपनी आवाज देने वाले हैं.
Recent posts
Sign in to your account