साऊथ सुपरस्टार surya का अपनी पत्नी jyotika संग तलाक़ की खबरों को लेकर सुर्ख़ियो में बने हुए हैं, Jyotika ने अपने सोशल मीडिया पर पति surya संग रोमांटिक विडियो पोस्ट कर सब अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
Surya wife Jyotika
साऊथ एक्टर surya और उनके पत्नी Jyotika का काफी समय से तलाक की खबरों ने तुल पकड़ लिया है, इन अफवाहों के चलते Jyotika ने अपने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट कर सब की मुंह बंद कर दिया है।
Jyotika ने पोस्ट किया रोमांटिक विडियो।
Surya की पत्नी Jyotika ने सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट किया है जिसमे कपल फिनलैंड वेकेशन मानते हुए रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।
Whatsapp Channel |
Jyotika ने लिखा कैप्शन
विडियो शेयर करने के साथ Jyotika ने लिखा है,”2024 ये साल ट्रैवल से भरा होने वाला है, जनवरी में फिनलैंड पहुंचे है।” Jyotika के इस पोस्ट से साफ हो गया है कि surya संग Jyotika की तलाक की खबरे केवल अफवाह ही है।
2006 मे हुई थी surya संग Jyotika की शादी।
कपल surya और Jyotika ने 11 सितम्बर 2006 मे शादी की थी, दोनो के दो बच्चे बेटा देव और एक बेटी दिया है।