अब WhatsApp पर खुद से बनाएं स्टीकर, जानले ये मजेदार तरीका - News4u36
   
 
Whtasapp tips tricks

अब WhatsApp पर खुद से बनाएं स्टीकर, जानले ये मजेदार तरीका

फिलहाल तो आईओएस यूजर्स के लिए ये नया अपडेट आया है यानी अभी केवल आईफोन यूजर्स ही WhatsApp पर खुद से स्टीकर बना पाएंगे। यदि आईफोन आपके पास भी है तो आइए जानते है स्टीकर बनाने का तरीका…

हालही में WhatsApp ने एक नया अपडेट लॉन्च किया है,जिससे अब यूजर्स खुद ही अपना स्टीकर बनाकर यूज कर सकते हैं।

कैसे बनाए WhatsApp में खुद से स्टिकर

पहले तो WhatsApp एप को जरूर से अपडेट कर ले।
जिसके बाद किसी भी चैट को ओपन करें।

अब नीचे आपको स्टीकर का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें।

फिर आपको + साइन दिखने को मिलेगा। उसमे क्लिक करें।

इसके बाद आप फोन की फोटो गैलरी में पहुंच जाएंगे।

अब वह फोटो सेलेक्ट कर लें जिसका आप स्टीकर बनाना चाहते हैं।

फोटो पर क्लिक करते ही स्टीकर बनकर तैयार हो जाएगा ,जो की Whatsapp एप की स्टीकर गैलरी में शो करने लगेगा।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें