Allu Arjun Upcoming Movies: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा छाप छोड़ा था की,लोग उसके मुरीद ही हो गए और अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी उत्सुक नजर आ रहे हैं…
Allu Arjun Upcoming Movies: फिल्म पुष्पा 2 पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. 15 अगस्त से ये फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. साथ ही फिल्म के निर्माता बीच बीच में फिल्म के बारे में अपडेट देते रहते हैं,जिसके चलते फिल्म को लेकर थोड़ा बज बना रहता है.लेकिन सिर्फ Pushpa 2 ही नही बल्कि अल्लू अर्जुन कई और फिल्मों के साथ फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं.
त्रिशा के साथ मचाएंगे धूम
allu arjun Pushpa 2 के बाद त्रिविक्रम श्रीनिवास की AA 22 में नजर आएंगे, जिसमे त्रिशा उनके साथ लीड रोल में दिखेंगी, सिर्फ यही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो वे एटली कुमार के साथ भी काम करेंगे,हालांकि अभी इसका अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
Whatsapp Channel |
बोयापति श्रेणु के साथ भी है फिल्म की चर्चा
रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर बोयापति श्रेणु के साथ allu arjun इस साल के आखिरी में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. जिसके लिए उन्होंने हां कह दी है. हालांकि फिल्म की अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है.
पुष्पा 2 जल्द देगी दस्तक
Pushpa 2 के रिलीज में अब सिर्फ 200 दिन शेष हैं. फिल्म का बज बनाने के लिए फिल्म निर्माताओं ने नए पैंतरे आजमाने भी शुरू कर दिए है. फिल्म को लेकर उन्होंने काउंटडाउन भी शुरू कर दिया है. उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है. जिस पर लिखा नजर आ रहा है 200 दिन में रूल की शुरुआत होगी.
Pushpa 2 की स्टारकास्ट
फिल्म के स्टारकास्ट की यदि बात करें तो allu arjun के साथ Rashmika Mandanna, fahad faasil अहम भूमिका में नजर आएंगे.फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार है।