Bengaluru Stadium Stampede: बेंगलुरु – IPL 2025 में RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न एक बड़े हादसे में बदल गया। मंगलवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आयोजित विक्ट्री परेड से पहले भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही, भगदड़ की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार निजी अस्पतालों में भर्ती सभी घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी।
कैसे हुई भगदड़? Bengaluru Stadium Stampede
बताया जा रहा है कि आरसीबी की पहली IPL ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जुटे थे। स्टेडियम की क्षमता 35,000 है, लेकिन करीब 2 लाख लोग वहां पहुंच गए थे। स्थिति तब बिगड़ गई जब कुछ लोग बैरिकेड तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 7 की मौत बॉरिंग अस्पताल में और 4 की मौत वैदेही अस्पताल में हुई है।

राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं
JDS नेता कुमारस्वामी ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेने की मांग की। भाजपा नेता बीवाई विजयेंद्र ने इस हादसे की न्यायिक जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विपक्ष के आरोपों को राजनीतिक करार देते हुए कहा कि इस दुखद समय में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
अन्य घटनाएं
भीड़ के बीच अफरा-तफरी में एक प्रशंसक गेट पर चढ़ते समय गिर गया और उसका पैर टूट गया। एक अन्य घटना में कुछ प्रशंसकों ने कार की छत पर चढ़कर सेल्फी ली, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
RCB खिलाड़ियों के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
आज सुबह RCB टीम जैसे ही एचएएल एयरपोर्ट पहुंची, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने खुद खिलाड़ियों का स्वागत किया और विराट कोहली को टीम का झंडा और कन्नड़ झंडा भेंट किया। हालांकि, पहले प्रस्तावित विधानसौधा से स्टेडियम तक की विजय परेड को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था।