वैशाली, बिहार – शुक्रवार रात बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले में एक अनियंत्रित ट्रक घुस गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस टक्कर में तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए, लेकिन तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कहां और कब हुआ हादसा?
यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग NH-22 पर गोरौल के पास हुआ। ट्रक ने तेज रफ्तार में आकर काफिले की गाड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी।
क्या कर रहे थे तेजस्वी यादव?
तेजस्वी यादव मधेपुर से पटना लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने गोरौल के पास चाय पीने के लिए गाड़ी रोकी थी। तभी पीछे से आया ट्रक काफिले में घुस गया।
तेजस्वी यादव सुरक्षित, 5 फीट की दूरी पर थे
हादसे के वक्त तेजस्वी यादव अपनी कार से बाहर थे और करीब 5 फीट की दूरी पर खड़े थे। इसी वजह से वह सुरक्षित बच गए।
घायल सुरक्षाकर्मी अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल तीन सुरक्षाकर्मियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है।