Argentina president kiss video: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति एक इवेंट में शामिल हुए थे, इसी दौरान उन्होंने पूरे पब्लिक के सामने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ ऐसा कर दिया की जिसके बाद से उनकी खूब आलोचना हो रही है…
रात के करीब 9.40 बजे अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति Mar del Plata के रॉक्सी थियेटर पहुंचे थे. खुद अपने पैसों से उन्होंने शो का टिकट भी लिया. फिर स्टेज पर उन्होंने कुछ भाषण भी दिया.
फिर वहां मौजूद लोग उस दौरान काफी हैरत में पड़ गए, जब अपनी गर्लफ्रेंड को राष्ट्रपति लिप किस करने लगे. पब्लिकली किस किए जाने की वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है.
53 वर्षीय माइली की गर्लफ्रेंड का नाम फातिमा फ्लोरेज है. उस दौरान उन्होंने गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी थी. अपनी परफॉर्मेंस के बाद वो स्टेज पर आईं थी. जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड माइली भी वहीं आ धमके।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,कई लोग कह रहे हैं कि सार्वजनिक पद पर आसित व्यक्ति को सबके सामने ऐसा व्यवहार करना शोभा नहीं देता।
अपनी गर्लफ्रेंड को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने किया किस (The President of Argentina kissed his girlfriend)
एक अन्य यूजर ने लिखा की, ‘ अपनी गर्लफ्रेंड फातिमा फ्लोरेज को उनके लाइव थिएटर शो के बीच ही Argentina के राष्ट्रपति जेवियर माइली(xavier miley) ने भावुक होकर kiss किया.
Argentina’s new President is Trump on Steroids pic.twitter.com/ux08bw4BnA
— Gabbar (@GabbbarSingh) December 31, 2023
ये इसका सबूत है कि आप सरकारी बर्बादी को समाप्त कर सकते हैं, साम्यवाद को खत्म कर सकते हैं,जिससे आपके पास मौज-मस्ती के लिए समय होगा.’