दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। बाल संप्रेषण गृह में तैनात परिवीक्षा अधिकारी रामकुमार सूर्यवंशी पर नाबालिग बालक से अप्राकृतिक सेक्स (Unnatural Sex) का आरोप लगा है। पीड़ित बालक हत्या के मामले में पिछले 35 महीने से संप्रेषण गृह में बंद है।
आरोपी ने नाबालिग को उसके भाई से मिलाने का बहाना बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।
न्यायालयीन टीम को बताई आपबीती
3 दिन पहले जब न्यायालय की परीक्षण टीम बाल संप्रेषण गृह की जांच के लिए पहुंची, तब पीड़ित नाबालिग ने अपनी आपबीती बताई। इसके बाद टीम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पीड़ित दूसरे जिले का निवासी
जानकारी के मुताबिक पीड़ित बालक छत्तीसगढ़ के ही एक अन्य जिले का निवासी है और वह तीन साल से संप्रेषण गृह में बंद है।
