शाहरुख खान नहीं है हैंडसम और ना ही उन्हें कोई एक्टिंग आती है,SRK पर ये क्या बोल गई पाकिस्तानी अभिनेत्री.. - News4u36
   
 

शाहरुख खान नहीं है हैंडसम और ना ही उन्हें कोई एक्टिंग आती है,SRK पर ये क्या बोल गई पाकिस्तानी अभिनेत्री..

Shahrukh Khan mahnoor baloch

Shah Rukh Khan जो कि बॉलीवुड में रोमांस किंग के नाम से मशहूर हैं,उनके सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है, उनकी एक्टिंग और रोमांटिक अंदाज का हर कोई कायल हैं.

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस महनूर बलोच( mahnoor baloch) ने शाहरुख पर कुछ ऐसे शब्द बोल दिए है की सोशल मीडिया पर गहमागहमी का माहौल बन चुका है, SRK के फैंस mahnoor baloch को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. 

SRK पर क्या बोली पाकिस्तानी एक्ट्रेस

दरअसल, पाक एक्ट्रेस महनूर ने पाकिस्तानी चैट शो ‘हद करदी’ में बातचीत के दौरान शाहरुख के लुक्स और उनकी एक्टिंग स्किल्स पर कुछ गलत टिप्पणी कर दी है.

ऐक्ट्रेस mahnoor ने कहा, ‘शाहरुख खान की पर्सनालिटी अच्छी है, लेकिन उन्हें यदि ब्यूटी पैरामीटर के हिसाब से देखें तो वे उतने हैंडसम नहीं है .

‘नहीं आती शाहरुख को एक्टिंग’

 महनूर ने आगे कहा कि शाहरुख के पास एक्टिंग स्किल नही है,वे एक अच्छे बिजनेसमैन हैं, उनको पता हैं कि उन्हें खुद को कैसे मार्केट करना है. ये मेरी अपनी पर्सनल राय है.’

ऐक्ट्रेस पर भड़के SRK के फैंस

एक शख्स ने लिखा ‘ शाहरुख को पूरी दुनिया जानती है, लेकिन आप कौन हो?’ 

एक अन्य ने लिखा, ‘कितना बेहूदा बकवास है ये. शाहरुख खान एक अच्छे और ‘लेजेंड’ एक्टर हैं.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें