राखी का नया अवतार, बुर्खा पहन उमराह के लिए निकली एक्ट्रेस बोली- मुझे राखी नहीं फातिमा कहो... - News4u36
   
 

राखी का नया अवतार, बुर्खा पहन उमराह के लिए निकली एक्ट्रेस बोली- मुझे राखी नहीं फातिमा कहो…

Rakhi Sawant umrah

हाल ही में एक्ट्रेस राखी सावंत ने एक वीडियो पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होने बताया कि वो अब उमराह करने जा रही हैं,जिसके बाद अब वो राखी सावंत नहीं बल्कि फातिमा बन चुकी है। राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ ।

इसी बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मदीने में बुर्का पहने दिख रही है,साथ ही कुछ लोगों ने उन्हें घेर रखा है।सब साथ में सेल्फी ले रहे हैं।

उसी समय राखी सावंत कहती हैं कि वो अब फातिमा है,वीडियो आने के बाद से ही वह अब फिर से सुर्खियों में है, राखी मदीने पर इबादत करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो वही कुछ ने उन्हें ट्रोल किया।

एक व्यक्ति ने कहा, ‘सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’ तो एक और ने कहा, ‘आपको ओवरएक्टिंग नहीं करनी है, उमराह करना है।’

बतादें इन दिनों राखी सावंत और उनके पति आदिल दुर्रानी के बीच फिर से तनातनी शुरू हो चुकी है,जेल से छूटते ही आदिल ने राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं,जिसके बाद से दोनो में अब झगड़ा बढ़ता जा रहा है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें