भारत के सबसे फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा आज जन्मदिन है। आज भले ही ये कॉमेडियन अरबों की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने बुरा दौर देखा… Kapil Sharma Birthday के मौके पर आइए जानते हैं उनके लाइफ के बारे में…
पंजाब अमृतसर में 2 अप्रैल 1981 को पैदा हुए कपिल शर्मा आज 43 साल के हो चुके हैं। अपने गांव में कपिल को स्टेज शो करना काफी पसंद था,वे एक्टर्स की मिमिक्री भी करते थे,आज उनका वही जुनून उन्हें आसमान की बुलंदियों पर ले आया है।
कपिल के पिता पुलिस विभाग में एक हेड कांस्टेबल के पद पर थे। कॉमेडियन जब 22 साल की उम्र के थे तब उनके पिता नही रहे, उन्हे कैंसर हो गया था। पिता के निधन के बाद उनकी जगह सरकारी नौकरी का ऑफर कपिल को हुआ था, लेकिन कपिल ने ये ऑफर स्वीकार नहीं किया। कपिल का मन सिंगर बनने का था।
अपने सपने को पाने के लिए कपिल शर्मा ने मुंबई का रुख किया और वहां छोटे-मोटे कई शो में काम किए, इसी बीच उन्हें मौका मिला The Great Indian Laughter Challenge शो में, शो के तीसरे सीजन को Kapil Sharma ने जीता,जिससे उनको10 लाख रुपये का ईनाम भी मिला। इन्ही ईनाम के पैसों से उन्होंने अपनी बहन की धूमधाम से शादी की।
जिसके बाद Kapil Sharma के किस्मत का सितारा चमका और उन्हें कलर्स चैनल ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो का ऑफर दे दिया, ये शो शानदार ब्लॉकबस्टर साबित हुआ।बॉलीवुड के कई नामी बड़े सेलिब्रिटी फिल्म का प्रमोशन कराने व शो में मेहमान बनकर आने लगे। इससे कपिल को खूब प्रसिद्धि और पैसा भी मिला।
अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से Kapil Sharma ने शादी रचाई जिससे उनको एक बेटा और एक बेटी भी है। फिलहाल इन दिनों कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में व्यस्त हैं।