Bride Groom Video: शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमे एक दूल्हा मुंह में गुटखा दबाकर जयमाला सेरमनी में पहुंचता है. फिर आगे जो उसने किया उससे आपकी भी हंसी छूट पड़ेगी…
Bride Groom Video: सोशल मीडिया पर भी विवाह के सीजन के साथ उसके वीडियो खूब वायरल होते हैं. कभी दू्ल्हा-दुल्हन अपने अलग अलग तरीकों से सुर्खियों में आ जाते हैं तो कभी उनके नाते रिश्तेदारों का अंदाज शादी में धूम मचा देता है।
हालांकि, कई बार कुछ ऐसा भी नजारा देखने को मिल जाता है जिसे देख मेहमानों तक के भी होश उड़ जाते है. ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है, जो की दूल्हा-दुल्हन का है. सीन जयमाला के दौरान का लग रहा है. इसमें दूल्हा गुटखा मुंह में दबाए हुए दुल्हन के साथ खड़ा हुआ है।
Whatsapp Channel |
मुंह में गुटखा दबाए पहुंचा दूल्हा (The groom arrived with gutkha in his mouth)
वीडियो में दिख रहा है कि एक दूजे को वरमाला पहनाने के बाद, जैसे ही दुल्हन दूल्हे को मिठाई खिलाने के लिए आगे हाथ बढ़ाती है वह मुंह ही नहीं खोलता है.फिर खुद ही बताता है कि उसने गुटखा दबाया हुआ है. लेकिन हद तो तब हो गई जब दूल्हे ने अपने दोस्त के जेब में ही गुटखा थूक दिया,और जोर से हंसने लगा।
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो:
वीडियो पर अब लोगो के ढेरो रिएक्शन आने लगे हैं, एक यूजर ने लिखा है, ‘इस तरह में अनमोल रत्न कहां से ढूंढ लाते हो.’