Wife cut husband private part in NTR of Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के NTR जिले से एक अचंभित करने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक महिला ने अपने ही पति के प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से काट डाला, और उसकी वजह थी की उसका पति अपनी पहली पत्नी की इंस्टा पर reels देख रहा था. इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है.
घटना जिले के नंदीगामा का है. जहां एक व्यक्ति पांच साल पहले ही अपनी पहली पत्नी से अलग हो चुका था. जिसके बाद उसकी दूसरी शादी हुई और वह पिछले 5 महीने से उसके साथ में मुप्पल्ला इलाके में रहता था. वह सोशल मीडिया पर अपनी पहली पत्नी की कुछ रील्स वीडियो देख रहा था. जो की उसकी दूसरी पत्नी को अच्छा नहीं लगा.
Whatsapp Channel |
ब्लेड से काटा पति का प्राइवेट पार्ट
देर रात उसकी दूसरी पत्नी ने उससे सवाल किया कि वह अपनी पहली पत्नी की reels वीडियो क्यों देख रहे हैं. इसके चलते दोनो में बहस होने लगी. पति ने उसे समझाने की कोशिश करी, लेकिन इस मामले ने इतना तुल पकड़ लिया कि,महिला ने गुस्से में तमतमा कर ब्लेड से पति का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया.
हॉस्पिटल में कराया भर्ती
शख्स की हालत काफी बिगड़ गई और खून ज्यादा बहने लगा,उसको तुरंत आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया. उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए उसको दूसरे अस्पताल रेफर किया गया.