हालही में मोटिवेशनल स्पीकर और Youtuber Vivek Bindra पर उनकी पत्नी यानिका ने घरेलू हिंसा और उनसे मारपीट के आरोप लगाए हैं, यानिका ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में विवेक के खिलाफ केस दर्ज कराई है।
यानिका ने बताया कि उन्हें विवेक ने इतने बुरे तरीके से पीटा है कि उनके कान के पर्दे तक फट गए।
यह घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 94 में सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में घटी थी, जहां पर दंपति रहते हैं।
यानिका ने विवेक पर गाली देने और मारपीट करने का लगाया आरोप
यानिका की तरफ से उनके भाई वैभव ने FIR दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि 7 दिसंबर की सुबह के वक्त जब विवेक और उनकी मां प्रभा के बीच अनबन हो रही थी, इस बीच यानिका ने बीच-बचाव करने की कोशिश करी।
फिर इसके बाद विवेक यानिका को कमरे में लेकर गए और उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की जिससे यानिका के शरीर पर घाव उभर आए।हालही में विवेक और यानिका की शादी हुई थी।
यानिका के शरीर पर उभरे घाव के निशान
वैभव ने शिकायत में बताया कि मारपीट से यानिका को अब सुनने में दिक्कत आ रही और बाल नोचने की वजह से सिर में भी घाव हो गए हैं।
दिल्ली के एक निजी अस्पताल में पिछले कई दिनों से यानिका का इलाज चल रहा है। यानिका के शरीर में उभरे चोट के निशान का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद से लोग विवेक बिंद्रा की गिरफ्तारी की मांग करने लगे हैं।
Sandeep Maheshwari से Vivek Bindra का चल रहा विवाद
इन दिनों Sandip Maheshwari vs Vivek Bindra की कंट्रोवर्सी खूब सुर्खियों में है,अपने यूट्यूब चैनल पर माहेश्वरी ने ‘Big Scam Expose’ नाम से एक वीडियो अपलोड किया है।
उस वीडियो में उन्होंने बताया है की कैसे लोगों को बिजनेस सिखाने के नाम पर धोखा दिया जा रहा है, हालांकि, इस वीडियो में विवेक बिंद्रा का नाम नहीं लिया है।
इसके बाद से अब सोशल मीडिया पर #StopScamBusiness खूब ट्रेंड करने लगा है।