मंच पर बोलते बोलते गिर पड़े IIT Kanpur के Prof. Sameer Khandekar,सेहत पर कर रहे थे बात..हो गया निधन.. - News4u36
   
 
Prof. Sameer Khandekar

मंच पर बोलते बोलते गिर पड़े IIT Kanpur के Prof. Sameer Khandekar,सेहत पर कर रहे थे बात..हो गया निधन..

Sameer Khandekhar News: उत्तर प्रदेश कानपुर के IIT कैंपस में एल्युमिनाई मीट को संबोधित करने के दौरान अचानक से वरिष्ठ वैज्ञानिक Prof. Sameer Khandekar को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया.

मंच पर बोलते हुए वे गिर पड़े थे जिसके बाद हड़कंप मच गया. तुरंत उन्हें आनन-फानन में कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया,लेकिन तब तक देर हो चुकी थी,और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.वे प्रोफेसर के साथ ही साथ डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के पद पर भी कार्यरत थे.

उनके संबोधन करते समय आए हार्टअटैक को वहां मौजूद लोगो पहले समझ नहीं पाए लेकिन फिर वे जमीन पर गिर पड़े जिससे हड़कंप मच गया.

Prof. Sameer Khandekar का बेटा विदेश में है

मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में 55 वर्षीय Prof. Sameer Khandekar. प्रोफेसर होने के साथ ही डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के पद पर भी कार्यभार संभाल रहे थे

प्रोफेसर के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी प्रद्यन्या और बेटा प्रवाह है जिनको वे अपने पीछे छोड़ गए. खबर है कि उनका बेटा अभी विदेश में है जिसे सूचना दे दी गई है और उसके वापस आने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा.

Prof. Sameer Khandekar का जन्म 10 नवंबर साल 1971 को एमपी के जबलपुर में हुआ था, उन्होंने IIT कानपुर से साल 2000 में बीटेक और जर्मनी से साल 2004 में पीएचडी किया था.

फिर साल 2004 में ही उन्होंने IIT कानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर ज्वाइन किया था. इसके बाद साल 2009 में वे एसोसिएट प्रोफेसर, 2014 में प्रोफेसर.

प्रो. समीर साल 2020 में mechanical Engineering के विभागाध्यक्ष बने और फिर उनको डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर पद की जिम्मेदारी साल 2023 में दी गई.

शुक्रवार को IIT ऑडिटोरियम में चल रहे इवेंट में स्टेज पर खड़े होकर प्रोफेसर संबोधन कर रहे थे. उसी बीच उन्हें अटैक पड़ा उस दौरान वे सेहत के विषयों पर चर्चा कर रहे थे और सभी को अपने सेहत पर ध्यान रखने के लिए कह रहे थे,लेकिन अचानक से आए दिल के दौरे से वे वहीं पर गिर पड़े।

ये भी बताया जा रहा है उन्हें पूर्व में ही कोलेस्ट्राल की कुछ समस्या हुई थी जिसके लिए वो दवा भी ले रहे थे. किंतु उनके निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें