होली के मौके पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने हैप्पी होली विश करते हुए जैकलीन फर्नांडिज को लेटर लिखा है। और कहा कि मैं आपके जीवन के फीके पड़े रंगो को भर दूंगा..
सुकेश ने जैकलिन फर्नांडीज को लिखा लेटर(Sukesh Chandrasekhar writes letter for Jacqueline Fernandez)
Whatsapp Channel |
एक्ट्रेस के लिए लिखे पत्र में सुकेश ने कहा कि आप एक शानदार और अद्भुत इंसान, मैं मेरी जैकलीन को होली की शुभकामनाएं देता हूं।
उसने आगे लिखा कि रंगों भरे त्योहार के इस खास मौके पर, मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके जीवन में जो भी रंग फीके पड़ गए है या गायब हो चुके हैं, तो मैं उन्हें 100 गुना भर दूंगा..
सुकेश ने आगे लिखा कि बेबी गर्ल तुम जानती हो ना, की मैं तुम्हारे लिए किस हद तक जा सकता हूं , मैं तुमसे प्यार करता हूं, साथ ही उसने जैकलीन फर्नांडीज को लव यू प्रिसेंस भी कहा.
बता दें कि इस लेटर में सुकेश ने अपने परिवार वालो, समर्थकों, दोस्तों और उससे नफरत करने वाले सभी लोगो को भी होली की शुभकामनाएं दी है।