सोचिए, एक हसीन शाम है, बैकग्राउंड में विक्की कौशल का सुपरहिट गाना ‘तौबा तौबा’ बज रहा है, और आप बिना सोचे-समझे डांस फ्लोर पर थिरकने लगते हैं। इस गाने की एनर्जी ही ऐसी है! लेकिन जरा ठहरिए, अचानक से इस गाने का एक ऐसा वर्जन आता है जिसे सुनकर आपके पैर ठिठक जाएंगे और सिर पकड़ने की नौबत आ जाएगी।
जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) की, जिन्होंने इस गाने को अपनी अनोखी स्टाइल में गाकर इसके साथ ऐसा कारनामा किया है कि फैंस ने ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
गाने का ‘संगीतीय हत्याकांड’
विक्की कौशल का ‘तौबा तौबा’ पहले ही हर पार्टी का एंथम बन चुका है। शादी-ब्याह, पार्टी हो या कोई इवेंट, यह गाना हर जगह लोगों की जुबान पर रहता है। लेकिन जब चाहत फतेह अली खान ने इसे अपने अंदाज में गाया, तो फैंस का कहना था कि ये गाना सुनकर उनका मूड खराब हो गया। एक यूजर ने मजाक में कहा, “तौबा तौबा, इस वर्जन ने तो मूड का सत्यानाश कर दिया!”
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की आंधी
चाहत फतेह अली खान के इस नए वर्जन के आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए, तो कुछ ने सीधे कह दिया कि इस वर्जन ने उनका पूरा दिन खराब कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “इतना गंदा वर्जन, सुनने से बेहतर तो चुप रहना है!” किसी और ने तो यहां तक लिख दिया, “इसे 3000 मिसाइल मारो!”
चाहत का ये वर्जन वायरल तो हो गया, लेकिन शायद उतनी तारीफ नहीं बटोर सका जितनी वे उम्मीद कर रहे थे।
‘बदो बदी’ से मिली थी पहचान
चाहत फतेह अली खान पहले भी अपने बेसुरे लेकिन मजेदार अंदाज के लिए फेमस हो चुके हैं। उनका ‘बदो बदी’ गाना खूब वायरल हुआ था और लोगों ने इसे बार-बार सुना था, हालांकि वजहें कुछ खास संगीत से जुड़ी नहीं थीं। कुछ लोगों ने तो मजाक में कहा था कि चाहत फतेह अली खान की गानों में बेसुरापन ढिंचाक पूजा से भी आगे है।