Richa Chadha tweet for galwan ghati |
सोशल मीडिया जगत में काफी मुखर रहने वाली अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने कभी सोचा भी नही होगा की लोग उनकी ऐसी गति कर देंगें. वरना शायद वह ऐसे ट्वीट करने से पहले कई बार इसके बारे में सोचतीं. रिचा चड्ढा की इस पोस्ट को देखते ही सभी सोशल मीडिया यूजर उनपर भड़क उठे.
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रिचा चड्ढा को रणनीतिक मामले में कमेंट करना भारी पड़ा. जिसके बाद इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि रिचा चड्ढा को अब माफी मांगनी पड़ी और भारतीय सेना से अपने परिवार के जुड़ाव का हवाला तक देना पड़ गया. साथ ही गलवान को लेकर किए गए अपने ट्वीट को भी उन्हें डिलीट करना पड़ा. रिचा चड्ढा शेयर किया माफीनामा-
Richa Chadha galwan controversy |
आपको बता दें कि बीते इसी मंगलवार के दिन उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यह कहा था कि भारतीय सेना POK को हासिल करने के लिए तैयार है और अब उसे सिर्फ सरकार के आदेश का ही इंतजार है. उनके इसी बयान को कोट कर अभिनेत्री ने ट्विटर किया की…”गलवान हाय कर रहा है”
Whatsapp Channel |
सोशल मीडिया जगत में काफी मुखर रहने वाली अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने कभी सोचा भी नही होगा की लोग उनकी ऐसी गति कर देंगें. वरना शायद वह ऐसे ट्वीट करने से पहले कई बार इसके बारे में सोचतीं. रिचा चड्ढा की इस पोस्ट को देखते ही सभी सोशल मीडिया यूजर उनपर भड़क उठे.
कइ लोगो ने तो उनके इस पोस्ट को “अपमानजनक और शर्मनाक ” बताया. भाजपा की ओर से भी एक वीडियो बयान जारी कर इस पोस्ट की कड़ी निंदा की गई.
BJP ने इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत और भारतीय सेना के सशस्त्र बलों का हम सम्मान करते हैं. जब हमारे सेना प्रमुख के द्वारा कुछ कहा जाता है तो हम उसका सम्मान करते हैं. ऐसे में यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ पोस्ट कर कोई भी सेना का मजाक उड़ाने का फैसला करता है.”
Recent posts
Sign in to your account