ऋषभ पंत का छोटा है, ये क्या बोल गई उर्वशी रौतेला की माँ ? पंत का उड़ाया मजाक.. दिया अजीबो गरीब बयान - News4u36
   
 

ऋषभ पंत का छोटा है, ये क्या बोल गई उर्वशी रौतेला की माँ ? पंत का उड़ाया मजाक.. दिया अजीबो गरीब बयान

20220923 194532
Rishabh pant Urvashi Rautela controversy

 इंडिया टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से अपने खेल से कही ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहे हैं, दरअसल, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बातचीत के दौरान किसी आरपी नाम के शख्स को लेकर एक बयान दिया था.जिसके बाद सभी फैन्स को यह पता लगाने में ज्यादा समय नहीं लगा की, ये आरपी नाम का शख्स आखिर कौन था ? दरअसल उर्वशी रौतेला ने जिस आरपी नाम के शख्स के बारे में बताया था वो और कोई नहीं बल्कि क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं. 

 ऋषभ पंत ने भी उर्वशी के इस बयान का जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा जिसमे कहा था कि मेरा पीछा छोड़ो दीदी. इसके बाद उर्वशी रौतेला यही तक नहीं रुकी और ऋषभ पंत के लिए रक्षाबंधन के मौके एक पोस्ट लिखकर उन्हे छोटू भैया कहकर बुलाया साथ ही पंत को अपने क्रिकेट पर ध्यान देने को कहा था.

इसी बीच अब इस मामले पर उर्वशी रौतेला की माँ मीरा रौतेला ने भी ऋषभ पंत के बारे में कुछ कहा है. दरअसल मीरा ने  ईटीवी भारत को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पंत का मजाक उड़ाया हैं.

 मीरा रौतेला ने कहा कि, ऋषभ मेरी बेटी से कही ज्यादा छोटे हैं. न केवल उम्र में बल्कि हाइट में भी ऋषभ,उर्वशी से काफी छोटे हैं. इस वजह से इन सभी बातों का कोई अर्थ ही नहीं बनता हैं. 

 मीरा ने आगे कहा की धोनी और ऋषभ ये दोनो ही हमारे उत्तराखंड से ही हैं. इन्होंने उत्तराखंड का नाम पूरे देश दुनिया में  रोशन किया है. उन्होंने कहा कि उर्वशी और पंत का नाम जोड़ा जाना ठीक नहीं है. दरअसल ये सब बयानबाजी की शुरुआत उर्वशी ने नहीं बल्कि खुद पंत ने ही की थी. वो कभी भी कुछ भी पोस्ट कर उसे डिलीट कर देते हैं. ऐसे में लोगों के बीच इनको लेकर भ्रम पैदा हो जाता है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें