Shah Rukh Khan fought with Gauri Khan: बीते कुछ दिनों पहले ही नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर का लॉन्चिंग इवेंट हुआ था,जहां कई नामी हस्तियों ने इवेंट में पहुंच कर रंग जमाया था.
इस इवेंट में रोमांस किंग शाहरुख खान भी शामिल हुए और अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। शाहरुख खान इस इवेंट में अपने साथ के कलाकारों के साथ खूब झूमते हुए नजर आए थे.
अब उसी इवेंट से किंग खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसे देखने पर ऐसा लग रहा है की Shahrukh Khan अपनी पत्नी Gauri Khan से लड़ाई कर रहे हैं.
इस विडियो के सामने आते ही फैंस किंग खान से नाराज हो गए हैं और कह रहें हैं कि एक्टर को सरेआम अपनी पत्नी से ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था.
क्या शाहरुख-गौरी की लड़ाई की वजह है Priyanka Chopra
बता दें कल्चरल सेंटर के इवेंट में एक्ट्रेस प्रियंका रणवीर सिंह के साथ डांस कर रही थीं, तब गौरी खान उन्हें देखकर खूब एंजॉय करते हुए थिरक रही थी.
अब लोग ये मान रहें हैं कि किंग खान को यही चीज पसंद नहीं आई और वो गौरी खान पर भड़क गए। क्योंकि sharukh Khan और Priyanka Chopra में पहले से ही कुछ नोकझोक चल रही थी.
Priyanka Chopra ने Shahrukh Khan पर साधा था निशाना?
दरअसल कुछ समय पहले SRK से हॉलीवुड में काम करने को लेकर सवाल किया गया था, जिसे उन्होंने इनकार कर दिया और कहा की जब वे बॉलीवुड में ही कन्फर्टेबल हैं तो हॉलीवुड में क्यों ही जाएं।
जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने बयान के जरिए किंग खान पर निशाना साधा था,एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे लिए कम्फर्टेबल होना एक बोरिंग होने की तरह है, और ये मेरा कॉन्फिडेंस है,घमंड नहीं,आज जिस भी मुकाम पर पहुंची हूं वो मेरी मेहनत का फल है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने बयान से SRK के साथ अपनी नोकझोक को और भी बढ़ा दिया था.
बॉलीवुड के बेस्ट कपल माने जाते हैं शाहरुख-गौरी
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी बेस्ट मानी जाती है। दोनो में अच्छी बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है, लेकिन इन्हें यूं लड़ाई करता देख उनके सभी फैंस को काफी परेशान कर रहा है। लोगो को ये समझ नहीं आ रहा हैं कि किंग खान और उनकी पत्नी में ऐसी किस बात पर बहस हो गई.