×
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को रायपुर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़, राजनांदगांव समेत कई इलाकों में तेज आंधी, बिजली और बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं की वजह से हो रहा है। सोमवार शाम को भी मौसम ने करवट ली थी, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। आज शाम भी तेज हवा चलने और बारिश की उम्मीद है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।