बिलासपुर। रेलवे स्टेशन पर एक महिला का गहनों से भरा बैग उस वक्त चोरी हो गया, जब वह ट्रेन में चढ़ रही थी। बैग में करीब 4.50 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने थे। महिला की शिकायत के तीन दिन बाद GRP ने FIR दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के डूमरपारा गांव निवासी बसा उरांव अपनी बेटी के साथ रविवार को बिलासपुर आई थीं। बेटी की परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचीं।
वापसी के लिए वे गोंदिया-झाड़सुगुड़ा पैसेंजर ट्रेन में चढ़ रही थीं, तभी भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने महिला का बैग चुरा लिया।
बैग में रखे गहनों की कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरी का अहसास होते ही उन्होंने ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर चोरों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद महिला ने GRP थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने सीधे FIR दर्ज नहीं की, बल्कि तीन दिनों तक जांच का हवाला देकर आवेदन को रोके रखा।
बुधवार को जब महिला ने थाने जाकर दोबारा जानकारी ली, तब जाकर FIR दर्ज की गई। फिलहाल चोरों की तलाश जारी है।