रायपुर: भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जमीन अधिग्रहण में हुए बड़े घोटाले की जांच में अब तक 150 संदिग्ध लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। इन लोगों से जुड़े 130 बैंक खातों की जांच एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम कर रही है। ये खाते मुख्य रूप से महासमुंद और अभनपुर क्षेत्र से जुड़े हैं। खासकर महासमुंद के ICICI बैंक में खोले गए इन खातों के जरिए कितनी रकम का लेन-देन हुआ, इसकी बारीकी से जांच चल रही है।
पिछले एक महीने में दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद हुए और कई लोगों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान केदार तिवारी, उनकी पत्नी उमा तिवारी, कारोबारी हरमीत सिंह खनूजा और विजय जैन को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी फिलहाल न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं।
जांच एजेंसियों को यह भी पता चला है कि भारतमाला परियोजना के तहत जिन दो दर्जन किसानों के खातों में मुआवजा राशि पहुंची थी, वह पैसा आगे चलकर हरमीत सिंह खनूजा के खाते में ट्रांसफर हुआ। यह खुलासा घोटाले की गहराई को दर्शाता है और जांच को और गंभीर बना रहा है।