लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया। इसके पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। इस दौरान 12 घंटे तक बहस हुई और सदन में हंगामा भी देखने को मिला।
विधेयक में क्या बदलेगा?
गैर-मुस्लिम और महिलाएं भी वक्फ बोर्ड में शामिल हो सकेंगी।
वक्फ संपत्तियों का सर्वे अब कलेक्टर कराएगा, पहले यह काम सर्वे कमिश्नर करता था।
बिना कागजात के किसी संपत्ति पर वक्फ दावा नहीं कर सकेगा।
कोर्ट में अपील का अधिकार मिलेगा, वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसले चुनौती दी जा सकेगी।
कम से कम 5 साल से इस्लाम मानने वाले ही वक्फ को संपत्ति दान कर सकेंगे।
सांसदों ने क्या कहा?
मंत्री किरेन रिजिजू: “अगर यह विधेयक नहीं लाते, तो संसद भवन पर भी वक्फ दावा कर सकता था।”
अखिलेश यादव: “यह मुस्लिमों से उनके घर-दुकान छीनने की साजिश है।”
गौरव गोगोई: “सरकार संविधान को कमजोर कर रही है और समाज को बांट रही है।”