Virat Kohli Blocked: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में खबरें आईं कि विराट ने सिंगर राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। राहुल ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि उनके और विराट के बीच अच्छे रिश्ते थे, लेकिन ब्लॉक करने की वजह उन्हें समझ नहीं आई।
राहुल वैद्य ने दी प्रतिक्रिया
राहुल वैद्य ने पैपराजी से बातचीत में कहा,
“मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन विराट कोहली ने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। मैंने हमेशा उनकी तारीफ की है और वह हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह आज तक समझ नहीं आया।”
Virat Kohli Blocked: नेटिजन्स के मजेदार रिएक्शन
राहुल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।
एक यूजर ने लिखा, “शायद गलती से विराट के बच्चों ने ब्लॉक का बटन दबा दिया होगा।”
दूसरे ने कहा, “विराट के पास इतना समय नहीं है। उनकी टीम में से किसी ने किया होगा।”
एक और यूजर ने मजाक में लिखा, “शायद राहुल का गाना विराट को पसंद नहीं आया होगा।”
राहुल वैद्य के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
राहुल जल्द ही लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आएंगे। इस शो को भारती सिंह और शेफ हरपाल सोखी होस्ट करेंगे। राहुल इससे पहले कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुके हैं, जैसे:
जो जीता वही सुपर स्टार
म्यूजिक का महा मुकाबला
फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11