लखनऊ. DIG आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मुस्तैद करने एक बड़ा कदम उठाया है . मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी और अन्य लोगो पर यूपी पुलिस ने 50 हजार के इनाम की घोषणा की है. बतादें पिछले काफी समय से मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी फरार चल रही है.
अफशां खुद को एक हाउस वाइफ बताती है, किंतु पुलिस को कुछ बड़े आपराधिक मामलों में उसकी तलाश है. उसने साल 2019 में दर्ज छावनी लाइन और बबेड्डी क्षेत्र में जमीन को हथियाने के दो मामले भी शामिल हैं. कई धाराओं के तहत अफशां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
वही माफिया मुख्तार अंसारी की मौत यूपी की बांदा जेल में बंद रहने के दौरान हुई थी, मेडिकल कॉलेज से जारी हुए बुलेटिन के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की चलते मुख्तार अंसारी की मौत हुई थी. जिसके बाद मुख्तार की मौत पर भी कई तरह के सवाल खड़े हुए थे.