रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार देर शाम मंत्रालय के 4 अधिकारियों का प्रभार बदल दिया है। इनमें 3 उप सचिव और 1 अवर सचिव शामिल हैं। इनमें से दो अधिकारी मंत्रालय संवर्ग से हैं।
किन अधिकारियों का हुआ तबादला?
अंकिता गर्ग – अब तक बिना विभाग के GAD पूल में थीं, अब मिली कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और आईटी विभाग की जिम्मेदारी।
राजीव अहिरे – कौशल विकास विभाग से मुक्त होकर बनाए गए जल संसाधन विभाग के उप सचिव।
रविंद्र मेढ़ेकर – जल संसाधन विभाग से हटाकर सौंपा गया कौशल विकास विभाग।
दीपशिखा भगत (अवर सचिव) – GAD पूल से स्थानांतरित होकर बनीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अवर सचिव।
क्यों किया गया बदलाव?
सूत्रों के अनुसार, एक उप सचिव को उनके कार्य व्यवहार को लेकर आई शिकायतों के बाद बदला गया है।