टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV-कूपे Tata Curvv और Curvv EV का Dark Edition लॉन्च कर दिया है। इस नए एडिशन में कंपनी ने ब्लैक थीम वाला दमदार लुक और कई प्रीमियम फीचर्स दिए हैं।
एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या बदला है?
डार्क एडिशन में Tata Curvv और Curvv EV को पूरी तरह ब्लैक लुक दिया गया है:
ऑल-ब्लैक बंपर और बॉडी
ड्यूल-टोन 18-इंच अलॉय व्हील
फ्रंट फेंडर पर #Dark बैज
कनेक्टेड LED टेललैंप और रूफ स्पॉइलर
केबिन के बदलाव:
ऑल-ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री
हेडरेस्ट पर ‘Dark’ बैजिंग
पियानो ब्लैक इंटीरियर फिनिश
ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग
कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे?
Tata Curvv और Curvv EV Dark Edition में मिलते हैं ये स्मार्ट फीचर्स:
12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay और Android Auto के साथ)
10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
वायरलेस फोन चार्जर
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
ड्यूल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
पैनोरमिक सनरूफ
9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
सेफ्टी फीचर्स भी हैं दमदार
6 एयरबैग
ABS के साथ EBD
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
360 डिग्री कैमरा
फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स
लेवल-2 ADAS सेफ्टी सिस्टम
इंजन और बैटरी ऑप्शन
Tata Curvv Dark (ICE वर्जन):
1.2L टर्बो पेट्रोल (125PS/225Nm)
1.5L डीजल इंजन (118PS/260Nm)
ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक
Tata Curvv EV Dark:
55kWh बैटरी पैक
167PS इलेक्ट्रिक मोटर
502 KM की सिंगल चार्ज रेंज
कीमत कितनी है?
Tata Curvv Dark Edition: ₹16.49 लाख से ₹19.52 लाख (एक्स-शोरूम)
Tata Curvv EV Dark Edition: ₹22.24 लाख (एक्स-शोरूम)