भारत आते ही गिरफ्तार हुआ मुंबई 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा - News4u36
   
 
भारत आते ही गिरफ्तार हुआ मुंबई 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा

भारत आते ही गिरफ्तार हुआ मुंबई 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा

मुंबई 26/11 आतंकी हमले की साजिश रचने वाले तहव्वुर राणा को भारत पहुंचते ही गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे NIA की विशेष अदालत में पेश किया गया।

NIA को मिली 18 दिन की रिमांड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोर्ट से राणा की 20 दिन की हिरासत मांगी थी। सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को राणा को 18 दिन की NIA रिमांड में भेज दिया।

कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचा राणा

गिरफ्तारी के बाद तहव्वुर राणा को भारी सुरक्षा के साथ कोर्ट लाया गया। उसके काफिले में बख्तरबंद गाड़ी, SWAT टीम की वैन और एंबुलेंस शामिल थीं।

गृह मंत्रालय ने किया मजबूत पक्ष पेश

गृह मंत्रालय ने इस मामले की पैरवी के लिए वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन और विशेष सरकारी वकील नरेंद्र मान को नियुक्त किया है। वहीं, कोर्ट ने राणा को कानूनी सहायता के लिए वकील भी मुहैया कराया है।

NIA ने कोर्ट में पेश किए सबूत

NIA ने तहव्वुर राणा के खिलाफ कई सबूत कोर्ट में पेश किए, जिनमें उसके भेजे गए ईमेल भी शामिल हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि इस आतंकी हमले की साजिश को पूरी तरह समझने के लिए राणा से पूछताछ बेहद जरूरी है।

डेविड हेडली से जुड़ा है मामला

NIA ने बताया कि अमेरिका की जेल में बंद आतंकी डेविड हेडली ने भारत आने से पहले राणा के साथ हमले की साजिश पर बातचीत की थी और उसे ईमेल भेजे थे।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें