मुंबई 26/11 आतंकी हमले की साजिश रचने वाले तहव्वुर राणा को भारत पहुंचते ही गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे NIA की विशेष अदालत में पेश किया गया।
NIA को मिली 18 दिन की रिमांड
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोर्ट से राणा की 20 दिन की हिरासत मांगी थी। सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को राणा को 18 दिन की NIA रिमांड में भेज दिया।
कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचा राणा
गिरफ्तारी के बाद तहव्वुर राणा को भारी सुरक्षा के साथ कोर्ट लाया गया। उसके काफिले में बख्तरबंद गाड़ी, SWAT टीम की वैन और एंबुलेंस शामिल थीं।
गृह मंत्रालय ने किया मजबूत पक्ष पेश
गृह मंत्रालय ने इस मामले की पैरवी के लिए वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन और विशेष सरकारी वकील नरेंद्र मान को नियुक्त किया है। वहीं, कोर्ट ने राणा को कानूनी सहायता के लिए वकील भी मुहैया कराया है।
NIA ने कोर्ट में पेश किए सबूत
NIA ने तहव्वुर राणा के खिलाफ कई सबूत कोर्ट में पेश किए, जिनमें उसके भेजे गए ईमेल भी शामिल हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि इस आतंकी हमले की साजिश को पूरी तरह समझने के लिए राणा से पूछताछ बेहद जरूरी है।
डेविड हेडली से जुड़ा है मामला
NIA ने बताया कि अमेरिका की जेल में बंद आतंकी डेविड हेडली ने भारत आने से पहले राणा के साथ हमले की साजिश पर बातचीत की थी और उसे ईमेल भेजे थे।