बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें फैंस, दोस्तों और परिवार वालों से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। 90 के दशक में अपने चार्मिंग अंदाज और हिट फिल्मों से सबका दिल जीतने वाले बॉबी ने हाल के वर्षों में अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
सनी देओल का खास पोस्ट
अपने भाई के इस खास दिन पर सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने दोनों भाइयों की भावुक तस्वीर साझा की, जिसमें वे एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में सनी ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे लिटिल ब्रदर माई लॉर्ड बॉबी।” यह मजाकिया और प्यार भरा कैप्शन तुरंत वायरल हो गया।
फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया। किसी ने लिखा, “देओल परिवार का प्यार और सम्मान शानदार है,” तो किसी ने कहा, “हैप्पी बर्थडे मिस्टर लॉर्ड बॉबी।” यह पोस्ट देओल परिवार की मजबूत बॉन्डिंग और उनके आपसी प्यार को दिखाता है।
बॉबी देओल का करियर ग्राफ
बॉबी देओल ने अपने अभिनय करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज और फिल्मों के जरिए एक नई पहचान बनाई है।
2023 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘एनिमल’ में उनके नकारात्मक किरदार को काफी सराहा गया। इस रोल ने उनके अभिनय को एक नया आयाम दिया।
उनका ‘आश्रम’ वेब सीरीज में निराला बाबा का लुक और किरदार भी दर्शकों को बेहद पसंद आया।
जल्द ही बॉबी ‘कंगुवा’ और ‘डाकू महाराज’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इन प्रोजेक्ट्स के जरिए उन्होंने दिखा दिया है कि वे अब एक नई शुरुआत के साथ बॉलीवुड में मजबूती से लौट आए हैं।