बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के अफेयर की खबरों पर अब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने चुप्पी तोड़ दी है। लंबे समय से दोनों के रिश्ते में दरार की बातें मीडिया में आती रही हैं। लेकिन अब सुनीता ने साफ कहा कि वह बिना सबूत किसी खबर पर यकीन नहीं करतीं।
सुनीता ने एक पॉडकास्ट बातचीत में कहा –
“जब तक मैं खुद कुछ देख न लूं या गोविंदा को रंगे हाथों पकड़ न लूं, तब तक ऐसी खबरों पर भरोसा नहीं करूंगी।”
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग किसी मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर की अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन अब उम्र का भी ध्यान रखना चाहिए। सुनीता ने कहा कि गोविंदा को अब बेटी टीना की शादी और बेटे यश के करियर पर फोकस करना चाहिए।
सुनीता ने साफ चेतावनी दी –
“अगर कभी कुछ सच निकला, तो मैं खुद मीडिया को बुलाकर सच्चाई बताऊंगी। तब सबको पूछूंगी कि क्या गोविंदा ने सही किया।”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा वक्त आया तो वह गोविंदा के फैंस से भी सवाल करेंगी, कि क्या 40 साल साथ निभाने के बाद किसी और से रिश्ता बनाना ठीक है।
