बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म खास बच्चों और एक बास्केटबॉल कोच की दिल छू लेने वाली कहानी पर आधारित है।
फिल्म को सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट
हालांकि फिल्म की रिलीज में अभी एक अड़चन है। सेंसर बोर्ड ने इसमें 2 कट्स सुझाए हैं, जिससे आमिर खान नाराज हैं। अब वे बोर्ड की जांच कमेटी से मुलाकात करने जा रहे हैं।
खास बच्चों के साथ अनुभव साझा करते हुए भावुक हुए आमिर
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि फिल्म में काम कर रहे 10 विशेष बच्चों से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा:
“पता नहीं उन्होंने मुझसे क्या सीखा, लेकिन मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वो हमेशा खुश रहते थे, उनमें घमंड नहीं था, और बहुत धैर्यवान थे। ये खूबियां हम सबमें नहीं होतीं।”
“काश मेरी क्लास में कोई डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चा होता” – आमिर
आमिर ने कहा:
“अगर मेरी क्लास में कोई ऐसा बच्चा होता तो मैं भी संवेदनशील बनता, सहानुभूति और खुश रहना सीखता। समाज को इस दिशा में बढ़ना चाहिए जहां स्पेशल और आम बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ें।”
“हर किसी का अपना-अपना नॉर्मल होता है” – आमिर
फिल्म के पोस्टर की लाइन “सबका अपना-अपना नॉर्मल होता है” पर आमिर ने कहा:
“दुनिया में हर व्यक्ति अलग होता है। हम दूसरों को अजीब समझते हैं, जबकि वो उनके लिए नॉर्मल होता है। यही सोच बदलनी चाहिए।”
‘सितारे जमीन पर’ फिल्म की खास बातें:
रिलीज डेट: 20 जून 2025
डायरेक्टर: आर. एस. प्रसन्ना (शुभ मंगल सावधान फेम)
लीड रोल: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा
2,500 ऑडिशन के बाद चुने गए 10 असली विशेष बच्चे
फिल्म का मेसेज: समानता, सहानुभूति और इंसानियत