rashid khan news: Classical music गायन से मशहूर Rashid Khan ने दुनिया मे नहीं रहें, उन्होनें 55 की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली,classical music के अलावा Rashid Khan ने bollywood के कई फिल्मों मे अपनी आवाज दी है।
प्रोस्टेट कैंसर के चलते अस्पताल में भर्ती थे Rashid Khan.
Classical music singer Rashid Khan अपने प्रोस्टेट कैंसर के चलते कोलकाता के अस्पताल में नवम्बर मे भर्ती किया गया था। जानकारी के अनुसार कई दिनों से Rashid Khan को ऑक्सीजन सपोर्ट मे रखा गया था जिसके बाद आज उनका निधन हो गया।
Bollywood मे भी कई हिट गाने दिए है Rashid Khan ने।
classical music singing rashid khan ने bollywood इंडस्ट्री में भी अपने कई ऐसे हिट गाने दिए है जो उनके यादों को संजोए रखेगी, जिसमें “जब वी मेट” फ़िल्म की “आओगे जब तुम साजना” हिट रही, इसके अलावा “तू बन जा गली बनारस की”, “तुझे याद करते- करते” उनके गीत है।