Man Threatened Ratan Tata: देश के दिग्गज उद्योगपति Ratan Tata को एक धमकी भरा फोन आया था. जिसमे उन्हें किसी अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी,जब पुलिस जांच कर उस शख्स के पास पहुंची तो उन्होंने उसे गिरफ्तार ही नहीं किया …
Ratan Tata को धमकी देने वाले को पुलिस ने क्यों नहीं किया गिरफ्तार?
Ratan Tata को धमकी देने वाले व्यक्ति की मुंबई पुलिस ने पहचान कर ली है,जांच के दौरान पुलिस को ये पता लगा कि अनजान कॉल करने वाला वह व्यक्ति सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित है.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले शख्स के द्वारा पुलिस को रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया था, और ऐसा न करने पर उन्हें चेतावनी भी दी कि जिस तरह टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के साथ हुआ वैसा ही हस्र इनका भी होगा।
बता दें 4 सितंबर, 2022 को साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो गई थी. इस कॉल के आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और एक टीम को Ratan Tata की निजी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई , वहीं दूसरी टीम को उस अनजान कॉलर की जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा गया.
पुलिस के अनुसार उस फोन करने वाले का लोकेशन कर्नाटक में पाया गया और वह पुणे का निवासी था. पुलिस जब पुणे स्थित उसके घर पहुंची तो उन्हें पता लगा की फोन करने वाला वह शख्स पिछले पांच दिनों से गायब था और उसकी पत्नी ने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी।
उसके परिजनों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्हे पता चला कि वह सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित है और जिस फोन से कॉल किया गया था, उसे किसी के घर से बिना बताए ले लिया था.
अधिकारी ने कहा कि चूंकि जिस शख्स ने फोन किया था वह सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित है, ऐसे में पुलिस ने उसपर कानूनी कार्रवाई न करने का निर्णय किया.