अलग ही अवतार मे दिखी Aishwarya Rai की लाडली बेटी Aaradhya ,लुक देख सभी हुए इंप्रेस..
   
 
Aishwarya Rai
Narendra
2 Min Read

अभी हाल ही में फेमस स्टार किड आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) एक स्कूल प्रोग्राम मे नज़र आई बहुत टाइम बाद ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन(Abhishek Bacchan) की स्टार किड आराध्या अपने पूरे लुक मे नज़र आई।

स्कूल प्रोग्राम में नज़र आई ऐश्वर्य- आराध्या

हाल ही में आराध्या की स्कूल धीरूभाई अम्बानी इंटरनैशनल में एनुअल फंक्शन ऑर्गनाइज किया गया था, जहां फिल्मी सितारों के बच्चो ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी, आराध्य ने भी कार्यक्रम में अपनी एक शानदार प्रार्फॉमेस का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अलग अलग लुक में दिखी मां- बेटी।

ऐश्वर्य राय और आराध्या बच्चन हमेशा सुर्खियों मे बनी रहती है क्योंकि मां बेटी हमेशा इवेंट और एयरपोर्ट पर साथ में और एक ही हेयर स्टाइल लुक में नजर आती रहती है। जबकि अभी स्कूल प्रोग्राम में आराध्या बच्चन अपने मां ऐश से बिल्कुल अलग लुक में नजर आईं।

Whatsapp Channel

लोगो को पसंद आया आराध्या का कॉन्फिडेंस और फोरहैड लुक।

लोगो को खूब भा रहा है आराध्या का बैक हेयर स्टाइल लुक आराध्या ने पहली बार अपने हेयर स्टाइल को बैक किया था, जिससे उनका माथा पुरी तरह साफ नज़र आया क्योंकि आराध्या जब भी कहीं स्पॉट होती थीं अपने हेयर स्टाइल को सामने रखे नज़र आया करती थीं, उनके स्कूल प्रोग्राम मे आराध्या का कॉन्फिडेंस भी लोगो कि दिल जीत रहा है।

Recent posts