‘द कपिल शर्मा शो’ फेम कॉमेडियन और अभिनेत्री सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) मां बन गई हैं,मुंबई के अस्पताल में 15 दिसंबर को उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है।
Sugandha के पति और पॉपुलर कॉमेडियन संकेत भोसले (Sanket Bhosle) ने खुद इसकी जानकारी दी।संकेत ने सुगंधा और बच्चे के बारे में बताया कि वे दोनो स्वस्थ हैं।सभी प्रशंसक और करीबी दोस्त कपल को बधाई दे रहे हैं।
Sanket Bhosle ने पोस्ट किया वीडियो
अपने इंस्टा पर संकेत ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे कहते दिख रहे हैं की , “आज की ताजा खबर ये है कि मैं बाप बन गया हूं और ये मां (सुगंधा)
कब हुई थी Sugandha Mishra और Sanket Bhosle की शादी ?
बता दें, 26 जुलाई, 2021 को संकेत और सुगंधा शादी के बंधन में बंधे थे।