Pawan Singh Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज सिंगर और एक्टर पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह (pawan singh wife jyoti singh) ने एक्टर पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया है की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ उनके कैसे रिश्ते थे।
ज्योति ने पवन सिंह के खोले कई राज!(Jyoti revealed many secrets of Pawan Singh!)
ज्योति सिंह ने हालही में अपने पति पवन सिंह और अक्षरा के रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हुए कुछ बड़े खुलासे किए हैं।
ज्योति सिंह ने बताया कि, “पवन से शादी से पहले मैंने कभी बात ही नहीं की और शादी की सभी बातें महज 20 दिनों में हो गईं। शुरू से ऐसा ही था की मेरे पिता जहां भी मुझसे कहेंगे, मैं वही शादी करूंगी।
Whatsapp Channel |
लेकिन शादी के दिन से ही मेरी हालत खराब होने लगी, मेरे मायके वाले इसपर मुझे एडजस्ट करने के लिए कहने लगे। मेरे पास कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें बहुत जल्द ही मैं मीडिया के जरिए सबके सामने लाऊंगी।
शादी के तुरंत बाद, पवन ने बताया कि उनके एक फिल्म का मुहूर्त है और उसके बाद वे चले गए। फिर इसके कुछ ही वक्त बाद मुझे पता लगा कि वे झूठ बोल रहे थे और पटना में वे अक्षरा के साथ थे।’
एक महीने तक अक्षरा सिंह के साथ थे पवन सिंह (Pawan Singh was with Akshara Singh for a month)
ज्योति सिंह ने आगे कहा, ‘ये पूरा मामला तब हुआ जब पवन सिंह की मां शादी के दिन ही मेरे पास आईं चूंकि पवन को घर से निकले काफी समय हो गया था तो उन्होंने मुझसे पूछने कहा कि वे कहां पहुंचा है।
मैंने फोन किया तो अक्षरा ने फोन उठाया और बताया कि पवन नशे में है और सो रहा है। तब अक्षरा ने मुझे ये कहा कि अपने परिवार के दबाव में उसने ये शादी की है और पवन हमेशा से उससे ये कहता था कि वह उसकी पत्नी है।और फिर पवन सिंह अक्षरा सिंह के साथ रहे।इसी वजह से वे एक महीने तक घर भी नहीं आए।’
3 महीने की प्रेग्नेंट हो गई थीं अक्षरा सिंह…(Akshara Singh was 3 months pregnant…)’
ज्योति सिंह ने आगे बताया कि, ‘अक्षरा 3 महीने की प्रेगनेंट हो गई थीं।ये बात उसी ने मुझे कही थी और इसकी रिकॉर्डिंग है मेरे पास।
पवन जी सिंह पर ज्योति सिंह ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था। उसने बताया कि एक्टर उसे अपना बच्चा गिराने के लिए मजबूर कर रहा था।साथ ही आत्महत्या करने को भी मजबूर किया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वह जब प्रेगनेंट थीं तो उन्हें दवा दी गई थी, उसी से उसका गर्भपात हो गया।साल 2014 में पवन सिंह की पहली शादी नीलम से हुई थी जिसने साल 2015 में आत्महत्या कर ली थी।.
Recent posts
Sign in to your account