Satish Kaushik daughter:पिता सतीश कौशिक को याद कर बेटी वंशिका ने शेयर की पापा के साथ फोटो. - News4u36
   
 

Satish Kaushik daughter:पिता सतीश कौशिक को याद कर बेटी वंशिका ने शेयर की पापा के साथ फोटो.

Satish Kaushik death

अपने पिता सतीश कौशिक के पंचतत्व में विलीन होने के बाद, उनकी बेटी वंशिका ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अपने पापा के साथ दिख रही है. 

9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने की वजह से सतीश कौशिक का निधन हो गया. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई है. लोगो को अभी भी यकीन नही हो रहा की,अब सतीश नही रहे, उनके फोटो और वीडियो शेयर कर वे अभिनेता को याद कर रहे हैं. 

एक्टर को अंतिम विदाई देते हुए सभी की आंखे नम हो गईं थीं,अब एक्टर की बेटी वंशिका ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने पिता को याद किया है.  

11 साल की बेटी वंशिका ने अपने पिता के साथ वाली एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने पिता को गले लगाए हुए है और दोनो ही काफी खुश हैं. वंशिका के द्वारा शेयर किए इस पोस्ट पर सभी फैन्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं,और उन्हें मजबूत बने रहने के लिए कह रहे हैं.

 काफी मिन्नतों के बाद ही सतीश कौशिक और उनकी पत्नी शशि पेरेंट्स बने थे. महज 2 साल की उम्र में एक्टर के एक बेटे का निधन हो गया था, जिसके करीब 16 साल बाद उनके घर में बेटी के रूप में वंशिका का जन्म हुआ.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें