Sachin seema haidar का मामला तो सभी को पता ही है,एक समय ऐसा था जब मीडिया और सोशल मीडिया पर Seema Haidar और Sachin की बाते हो रही थी।
उस बीच कई बड़े कंट्रोवर्सी भी हुए, Seema Haidar के पति बने Sachin की भी खूब खिल्ली उड़ाई गई, उस दौरान तो वे उतने ज्यादा गुस्से नहीं हुए ,जितना अब उन्हें गुस्से में देखा गया, जी हां सचिन अब अपने ससुरालियों यानी की पाकिस्तान पर भड़क गए हैं आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा….
पाकिस्तानियों पर क्यों भड़के Sachin Meena
दरअसल, सीमा हैदर जबसे पाकिस्तान से भारत सचिन मीणा के पास आई है तभी से वह पाकिस्तानियों के निशाने पर हैं. पाकिस्तानी उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर भला-बुरा कहते नजर आ जाते हैं.
इसी तरह के कईयों वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में मिल जाएंगे.आमतौर पर सचिन शांत मिजाज वाले हैं इसी वजह से कभी भी उन्होंने गलत कॉमेंट का जवाब नहीं दिया था.
हालांकि, अब उनके अनुसार पानी सिर से ऊपर चढ़ चुका है, इस कारण से उन्होंने इंस्टाग्राम रील के द्वारा पाकिस्तानियों को करारा जवाब दिया है.
Sachin Meena Seema Haider Viral Video :सोशल मीडिया पर इन दिनों Sachin और Seema Haidar का एक वीडियो ट्रेंड करने लगा है। इसमें पाकिस्तानियों को Sachin कड़ी फटकार लगा रहें हैं। वह कह रहे हैं की वे पाकिस्तानियों के जीजा हैं और उन्हें इज्जत देनी चाहिए।
Sachin ने कहा है कि Pakistan का तो मैं दामाद लगता हूं। उनका जीजा भी लगता हूं। तो उन्हें शर्म आनी चाहिए, अपने जीजा को ऐसे बोल रहे हैं। इज्जत करो जीजा हूं तुम्हारा। Seema Haider भी वीडियो में Sachin की बातों में हां में हां मिलाते हुए नजर आ रही है।
सीमा हैदर ने पाकिस्तान के लोगों को क्या बताया ?
सुनकर हिल जाओगे 💯#पाकिस्तान #Pakistan #SeemaHaider #india #देव pic.twitter.com/Dz7C3GmTU6
— देव 🚩 (@I_DEV_1993) January 2, 2024