पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजनीतिक फूट की खबरे आती रही हैं,लेकिन अब इसी राजनीति की वजह से उनकी पारिवारिक कलह भी उजागर हो गई है।
दरअसल चुनाव के लिए नामांकन भरते समय सचिन पायलट ने अपनी निजी जानकारी भी फॉर्म में दर्ज की थी,इसी में उनके परिवार के कुछ बातो का खुलासा हुआ है।
Sachin-Sara Divorce: अपने लव मैरिज को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सचिन पायलट और सारा पायलट की खूबसूरत जोड़ी अब टूट चुकी है।
हालही में सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा,उसी दौरान एक फार्म में उन्होंने अपने तलाक होने का जिक्र किया है।
बतादें सारा पायलट(Sarah Pilot)भी नामचीन नेता फारूक अब्दुल्ला(Farooq Abdullah) जो की जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं उनकी बेटी हैं।
सचिन और सारा को 17 दिसंबर 2018 को आखिरी बार साथ देखा गया था।सचिन के उपमुख्यमंत्री शपथ कार्यक्रम के दौरान आरन पायलट और विहान पायलट के साथ में सारा भी मौजूद थीं।
बीच बीच इस कपल के बीच अनबन की खबरें आती रही हैं। काफी वक्त से वे एक दूसरे से अलग भी रह रहे थे।
अब नामांकन के वक्त शपथ पत्र में उनके तलाक की जानकारी सार्वजनिक हो गई है। हालांकि उनमें तलाक कब हुआ यह नहीं पता चल पाया है।
पायलट ने अपने शपथ पत्र में आश्रित के स्थान पर दोनों बच्चों आरन पायलट और विहान पायलट का नाम लिखा है। 2018 विधानसभा चुनाव के शपथ पत्र में पायलट ने पत्नी के नाम वाले कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा हुआ था। इस बार उसी कॉलम में ’तलाकशुदा’ लिखा नजर आ रहा है।
इस बार शपथ पत्र में उन्होंने 5 करोड़ 71 लाख 49 हजार की अपनी कुल सम्पत्ति बताई है। जिसमे से 20.18 लाख बेटे आरन के नाम पर और 6.34 लाख विहान के नाम की सम्पति और 87 हजार के गहने बताए हैं।साथ ही वाहन भी नहीं होना बताया गया है।