Online पार्सल, डिलीवरी से पहले ही कर देता था गायब, टीम लीडर ने 17 दिन में ही पार किया 85 लाख का सामान.. - News4u36
   
 
Online parcel delivery

Online पार्सल, डिलीवरी से पहले ही कर देता था गायब, टीम लीडर ने 17 दिन में ही पार किया 85 लाख का सामान..

हरियाणा के सिरसा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ई-कॉमर्स कंपनी में टीम लीडर के रूप में काम करने वाले युवक ने 17 दिन में ही 85 लाख रुपए का गबन कर दिया।

कंपनी के सुपरवाइजर बलवान सिंह द्वारा इस मामले पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अमित से 3 स्मार्ट वॉच, 108 (आईफोन , एंड्रॉयड फोन ), लैपटॉप समेत कई नामी ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े व जूतों से भरा बैग जब्त किया है

पुलिस के अनुसार आरोपी अमित ने कुल 85 लाख के सामान का गबन किया है, जिसमे से अब तक 70 लाख रुपये के कीमत का सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है. बाकी जांच में जो भी सामने आएगा,उसी हिसाब से कार्रवाई होगी.

सिरसा में जनता भवन रोड स्थित ऑनलाइन सामान डिलीवर करने वाली एक कंपनी में अमित कुमार टीम लीडर के रूप में काम करता है

अमित कुमार का पार्सल भेजने का काम होता था.इसी दौरान वह बड़ी चालाकी से पार्सल की काउंटिंग तो करवा लेता था.लेकिन लोडिंग के वक्त वह महँगे पार्सल को गायब कर देता था.

खबर है कि महज 17 दिनों में ही अमित ने 85 लाख रुपये के माल गायब कर लिए थे,जिसके बाद वह उसे बेचने की फिराक में था.लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सामानों को जब्त किया है।

डीएसपी जगत सिंह ने इस मामले पर बताया कि ईकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी बलवंत सिंह के द्वारा पुलिस में शिकायत दी गई कि पिछले कुछ वक्त से उनकी कंपनी से जो भी सामान आ रहा है, वह सामान उसके मालिकों तक पहुंच ही नहीं रहा  है.उसे कही गबन किया जा रहा है.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें