करण जौहर के शो Koffee with Karan Season 8 के दूसरे एपिसोड में दिग्गज अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल दोनो भाई साथ नजर आए।
दोनो देओल ब्रदर्स ने इस दौरान अपने करियर के खराब दौर और फिर बॉलीवुड में फिर से कमबैक पर भी बातें की.साथ ही सनी ने यह भी बताया कि वे ‘गदर-2 और ओएमजी-2’ का क्लैश नही चाहते थे,जिसके लिए उन्होंने अक्षय से बात भी की आइए जानते हैं पूरी खबर..
‘गदर-2’ साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई ,11 अगस्त को इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की OMG 2 भी रिलीज हुई थीं.
Whatsapp Channel |
दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों को खूब लुभाया लेकिन कमाई के मामले में सनी देओल की ‘Gadar2,’ ने अक्षय कुमार की ‘OMG-2’ को औंधे मुंह गिर दिया.
बॉक्स ऑफिस पर Gadar 2 ने 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया, वहीं OMG 2 फिल्म 140 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई।
हालांकि इन बड़े स्टार्स की धाकड़ फिल्मों के क्लैश ने दोनो को ही नुकसान पहुंचाया. अब 4 महीने बाद एक्टर सनी दओल ने फिल्मों के क्लैश पर अपनी बात रखी है।
करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में मेहमान बन पहुंचे सनी ने बताया कि उन्होंने फिल्म के क्लैश को रोकने एक्टर अक्षय कुमार से इसकी बात की थी, लेकिन वे नहीं माने. फिल्मों के टकराव ने सनी दओल को काफी हताश किया।
करण जौहर को शो में सनी ने बताया कि अक्षय को उन्होंने कॉल कर क्लैश रोकने की अपील की थी, क्योंकि गदर 2 फिल्म से सालों बाद उनकी बड़े पर्दे पर वापसी हो रही थी.लेकिन इससे उन्हें सिर्फ निराश होना पड़ा.
अपने बयान में सनी दओल ने कहा, ‘ फिजूल के मामले में मुझे पिछले काफी समय से सफलता नहीं मिली है.कोई भी इसके साथ आए ऐसा मैं नहीं चाहता था ,पर यदि आप किसी को रोक नहीं सकते. तो जाहिर सी बात है, आपको इससे दुख होगा.
तब मैंने यही कहा की, ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, चलो इसीके साथ ही चलते हैं.परंतु शुरुआत के समय जब काफी समय तक चीजे काम नहीं कर रही थीं, तो मैंने यही सोचा था कि आपकी फिल्म के साथ यदि कोई और भी रिलीज नहीं होगी तो कम से कम कुछ थिएटर तो मिलेंगे.’
सनी ने क्लैश को रोकने के लिए अक्षय से जो बात की उसका खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि, ‘मैंने उनसे (अक्षय) कहा था की, ‘यदि यह आपके हाथ में है तो प्लीज ऐसा न करें.
लेकिन अक्षय ने इसपर कहा की नहीं, फिल्म को 11 अगस्त के दिन रिलीज करने का फैसला स्टूडियो का है मेरा नहीं , और वह सब… और वैसे भी एक साथ दो फिल्में रिलीज की जा सकती हैं.
अक्षय की बात सुनकर मैंने कहा, ठीक है, आगे अभिनेता सनी ने कहा कि वे सिर्फ रिक्वेस्ट ही कर सकतें हैं, इससे ज्यादा और कुछ नही।