मुंबई। ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का हाल ही में निधन हो गया। महज 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाली शेफाली के अंतिम संस्कार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को लेकर कई सेलेब्स मीडिया की असंवेदनशील कवरेज पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
😠 वरुण धवन ने जताई नाराजगी
एक्टर वरुण धवन ने शेफाली की अंतिम यात्रा की कवरेज को लेकर इंस्टाग्राम पर नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल किया:
“हर किसी की अंतिम यात्रा को कवर करने का क्या मतलब है? इससे किसे फायदा होता है?”
वरुण ने मीडिया से अपील की कि शोक के पलों में निजता और सम्मान बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी नहीं चाहता कि उनके सबसे दुखद पल इस तरह कैमरों में कैद हों।
🗣️ पारस छाबड़ा ने भी जताया गुस्सा
शेफाली के अंतिम संस्कार के समय अभिनेता पारस छाबड़ा भी वहां मौजूद थे। उन्होंने मीडिया और पैपराजी को जमकर लताड़ा जब कुछ लोग पराग त्यागी को लेकर अपशब्द कहने लगे।
दरअसल, शेफाली के पति पराग त्यागी को उनके पालतू कुत्ते सिंबा के साथ देखा गया था। इस पर कुछ लोगों ने असंवेदनशील टिप्पणियां कीं, जिसे लेकर पारस भड़क गए।
💔 रश्मि देसाई ने रखी भावनात्मक बात
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर लिखा:
“सिंबा सिर्फ पालतू नहीं, शेफाली का बेटा था। परिवार दुख में है, कृपया उनके दर्द का सम्मान करें।”
उन्होंने मीडिया से अपील की कि इस मुश्किल समय में सहानुभूति दिखाएं, न कि सनसनी फैलाएं।
📸 वायरल हो रहे अंतिम संस्कार के वीडियो
सोशल मीडिया पर शेफाली के अंतिम संस्कार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनके परिवार और दोस्त गहरे शोक में नजर आते हैं।
एक वीडियो में पराग त्यागी को शेफाली की अस्थियां सीने से लगाए बिलखते हुए देखा जा सकता है। ये दृश्य हर किसी की आंखें नम कर रहा है।
🕵️♀️ मौत की वजह पर अब भी सवाल
फिलहाल पुलिस शेफाली जरीवाला की मौत की जांच कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स में स्वास्थ्य संबंधी कारण, तो कुछ में मानसिक तनाव की बात कही जा रही है। हालांकि, अधिकृत पुष्टि अब तक नहीं हुई है।