×
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला शिक्षक गीता पैंकरा की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा आईटीआई कॉलेज के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
➡ रायगढ़ की रहने वाली थीं मृतिका
गीता पैंकरा, लैलूंगा तहसील (रायगढ़) की निवासी थीं और प्राथमिक शाला पेद्दापारा, तुमनार में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं।
➡ पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रैक्टर को जब्त किया गया और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शव को जिला अस्पताल बीजापुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।