RCB Victory Parade 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार के बाद अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीत ली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब बेंगलुरु में जश्न का माहौल है। RCB ने अपनी फैंस आर्मी के साथ इस पल को सेलिब्रेट करने के लिए विक्ट्री परेड का ऐलान किया है।
🗓️ कब और कहां होगी RCB की परेड?
RCB की जीत की परेड 4 जून 2025 को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी। यह परेड विधान सौधा से शुरू होकर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम तक जाएगी। पूरे बेंगलुरु शहर में जश्न का माहौल रहेगा और लाखों फैन्स इस विजयी पल के गवाह बनेंगे।
📱 RCB ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
RCB ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा –
“RCB Victory Parade in Bengaluru! ये जश्न है आप सभी 12th मैन आर्मी के लिए। Loyalty is Royalty – और आज ये ताज आपका है।”
📺 कहां देखें RCB Victory Parade लाइव?
Star Sports Network पर इस परेड का लाइव टेलीकास्ट होगा।
JioCinema और Hotstar पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी, ताकि कोई भी फैन इस खास पल को मिस न करे।
🗣️ विराट कोहली ने निभाया अपना वादा
RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने IPL जीतने से पहले कहा था कि अगर टीम ट्रॉफी जीतती है, तो बेंगलुरु में फैंस के लिए स्पेशल सेलिब्रेशन होगा। अब वो वादा पूरा होने जा रहा है।